Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का निधन…लंबे समय से बीमार थे…

नई दिल्ली। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का शनिवार को निधन हो गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर जारी बयान में बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर 12.07 मिनट में अरूण जेटली ने अंतिम सांस ली।

इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल-चाल लेने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे। जेटली 9 अगस्त से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती थे। गुरुवार को उनका डायलिसिस किया गया था।



पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ महीनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत लगातार गिर रही है। 
WP-GROUP

खराब सेहत की वजह से ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। इसी साल 14 मई को एम्स में जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण किया गया था। अरुण जेटली बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम चेहरा थे. इस दौरान जेटली ने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल ने की पौनी पसारी योजना की शुरुआत…58 शहरी गरीबों को पसरा का आवंटन…

Back to top button
close