क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : युवती के बात नहीं करने से नाराज युवक ने फोन कर बुलाया…और कर दी ऐसी हरकत कि….

रायपुर। युवती के बात नहीं करने से नाराज युवक ने फोनकर बुलाया व उसके गले पर ब्लेड से वार कर लहूलुहान कर गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सड्डु पंडरी मोवा निवासी मंजू कुम्हार 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बात नही करने से नाराज युवक वेन्कट राव उर्फ बाबू ने फोन कर बंजारी मंदिर रावाभांठा बुलाया व मुझझे बात क्यों नही करती कहकर युवती को अपने पास रखे ब्लेड से उसके गले पर वार कर लहुलूहान कर दिया।





WP-GROUP

युवती को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर धारा 294,307 के तहत अपराध कायमकर मामला दर्ज कर लिया ह

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : कौन पुलिस वाला है जो हमारे दोस्त के जन्मदिन में खलल डाल रहा है… कहकर जवानों से भिड़ गए नशे में धुत्त युवक…कर दी पुलिस वालों की पिटाई…फिर…

Back to top button
close