छत्तीसगढ़स्लाइडर

कंसोल और क्यूब इंडिया में EOW की दबिश…तीन घंटे की कार्यवाही में जब्त किए बड़ी संख्या में दस्तावेज…SP सदानंद कुमार ने कहा अध्ययन के बाद ही आगे की जांच की दिशा तय होगी

रायपुर। शुक्रवार को ईओडब्ल्यू कि टीम ने कंसोल और क्यूब इंडिया के कार्यालय में छापेमार कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में दस्तावेजों और फाइलों को जब्त किया है। ईओडब्ल्यू के एसपी सदानंद कुमार ने कार्रवाई को लेकर बताया कि कंसोल व क्यूब इंडिया के दफ्तर में करीब तीन घंटे तक हमारी कार्रवाई हुई।

उन्होंने बताया कि अपराध क्रमांक /1 संवाद जो दर्ज किया गया था उसमें कंसोल और क्यूब इंडिया को 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया गया, तो उन्होंने बहुत सारे दस्तावेज पहले हमें दिया था।





WP-GROUP

इसके अलावा कुछ और दस्तावेजों की हमें जरूरत थी, इसलिए वहां टीम गई थी। उनसे कुछ जानकारियां लेकर टीम वापस लौट गई है। जानकारियों के अनुसार हमने जो दस्तावेज किए हैं उसके अध्ययन के बाद ही आगे की जांच की दिशा तय होगी।

जितने भी कागजात मिले हैं पहले उसका परीक्षण करना होगा। अगर जांच के दौरान इसमें किसी और का नाम आता है तो उसे बुलाकर भी पूछताछ की जाएगी।

यह भी देखें : 

चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर…विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल

Back to top button
close