छत्तीसगढ़

RSS कार्यकर्ता पहुंचे घर-घर, बताया कैसे बचे डेंगू से, बच्चों ने पढ़ाया बड़ों को स्वच्छता का पाठ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई और दुर्ग इलाके में डेंगू से हो रही लगातार मौतों के बाद आरएसएस ने राजधानी में लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को आरएसएस की एक टोली डेंगू से बचाव की जानकारी देने के लिए निकली। इस टोली में बच्चे भी शामिल थे, जो लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि कैसे डेंगू से बचा जा सकता है।

टोली ने ब्राह्मणपारा सहित आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर पर्चे बांटे, उनके हाथ में तख्तियां भी थी, जिसमें लिखा था कि कैसे डेंंगू से बचा जा सकता है।



राजधानी में पहली बार किसी संस्था द्वारा इस तरह लोगों को जागरुक करने अभियान चलाया जा रहा है। आरएसएस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि इस बीमारी से कैसे बचा जाए। वहीं जो लोग पीडि़त हैं उनकी पहचान कैसे हो सकती है। भिलाई में डेंगू से अब तक करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई इस रोग से जूझ रहे हैं। राजधानी में भी तीन लोगों के डेंगू से पीडि़त होने की सूचना मिली है।

यह भी देखें : एक मां की ऐसी समझदारी से बची नवजात की जान… 

Back to top button
close