
जगदलपुर। बस्तर के सुकमा जिले में आज फिर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। तीनों की पुलिस को काफी दिनों ले तलाश थी। उनके खिलाफ नक्सली पर्चा फेंकने, वाहनों में आगजनी हत्या जैसे मामले दर्ज हैं।
माओवादियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत संचालित किए जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग आमचो बस्तर, आमचो पुलिस कार्यक्रमों के दौरान छग शासन की पुर्नवास नीति के तहत आत्मसमर्पितों को मिलने वाले लाभों के संबंध में क्षेत्र में किए जा रहे प्रचार-प्रसार एवं माओवादियों के बहकावे में आकर भटके युवक, युवतियों को समाज के मुख्यधारा से जुडऩे हेतु की जा रही अपील से प्रभावित होकर आज सुकमा जिले में 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
दोरनापाल सीआरपीएफ 74 वाहिनीं के डिप्टी कमाण्डेन्ट अजय साह एसडीओपी अखिलेश कौशिक के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 1-वेट्टी हूंगा, आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 2-मड़कम सिंगा, डीकेएमएस अध्यक्ष, 3-पोडिय़म राजा, आरपीसी मिलिशिया कमांडर हैं।
इन तीनों की नक्सली पर्चा फेंकने व 6 वाहनों में आगजनी व एक ग्रामीण की हत्या जैसे मामले में सुरक्षाबलों को तलाश थी। अधिकारियों ने बताया कि समर्पित नक्सलियों को दस-दस हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया साथ ही उन्हें शासन द्वारा निर्दिष्ट प्रावधानों के तहत सुविधाएं मुहैया करवायी जाएंगी।
यह भी देखें :