Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छग : ओडीसा महानदी जल विवाद निपटाने छत्तीसगढ़ के अधिकारी ओडीसा दौरे पर…हीराकुंड डैम का करेंगे निरीक्षण…केंद्र को सौंपेग अपनी रिपोर्ट….

रायपुर। ओडीसा महानदी जल विवाद निपटाने छत्तीसगढ़ के अधिकारी आज से ओडीसा दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि 16 से 20 नवंबर तक इरीगेशन विभाग के अधिकारी महानदी पर बने हीराकुंड डैम का करेंगे निरीक्षण।
छत्तीसगढ़़ की टीम इस बात की जांच करेगी कि ओडीसा में महानदी के जल का कितना उपयोग पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक प्रयोजन के लिए किया जाता है। ये टीम निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार द्वारा गठित जल ट्रिब्यूनल को सौंपेगी। टीम में के.एस. ध्रुव, आर.एस. नायडू, जयंत बिसेन शामिल हैं।
यह भी देखें :