Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक और तोहफा…राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया महंगाई भत्ता…7वें वेतनमान में 3 और 6वें में 6 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता स्वीकृत…एक जनवरी 2019 से मिलेगा लाभ…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले ही राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को अतिरिक्त महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से दिया जाएगा।



राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2019 से सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता स्वीकृत करने के आदेश कल मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिए गए हैं। वर्तमान में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 9 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 148 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत प्राप्त हो रहा है।
WP-GROUP

कल की गई वृद्धि को शामिल करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को अब सातवें वेतनमान में 12 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 154 प्रतिशत महंगाई भत्ता/महंगाई राहत प्राप्त होगी। इससे राज्य के लगभग 3 लाख 72 हजार कर्मचारियों और लगभग एक लाख 13 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

यह भी देखें : 

रायपुर: कृषि विभाग में थोक में दबादला…सहायक संचालकों, ऑपरेटरों और वाहन चालकों को किया गया इधर से उधर…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close