छत्तीसगढ़स्लाइडर

पोषण अभियान में छत्तीसगढ़ ने देश में प्राप्त किया दूसरा स्थान…नवाजा जाएगा राष्ट्रीय पुरस्कार से…

रायपुर। पोषण अभियान की दो विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ राज्य ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पोषण अभियान के ग्रुप-ए के तहत समेकित बाल विकास सेवा में प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सतत् सीख प्रक्रिया, क्षमता विकास,अभिसरण, समुदाय आधारित गतिविधि संबंधित दो श्रेणियों में छत्तीसगढ़ ने देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।



इसके अलावा भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ जिला के रूप में दुर्ग जिले का, श्रेष्ठ विकासखंड के रूप में करतला (कोरबा) तथा श्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पर्यवेक्षक, एएनएम के दल के रूप में जिला सरगुजा (बतौली) एवं जिला दुर्ग (पाटन) का चयन किया गया है।


WP-GROUP

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पर्यवेक्षक, एएनएम दल को भारत सरकार द्वारा प्रति दल, 2.5 लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

यह भी देखें : 

भारत रत्न राजीव गांधी की 75वें जन्मदिन पर दिल्ली में भव्य कार्यक्रम…पूरे देश के कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल देखें LIVE…

Back to top button
close