Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मौलिक साहू अपहरणकांड में बड़ा खुलासा… पिता का दोस्त ही निकला अपहरणकर्ता…

भिलाई। दुर्ग शहर से सटे ग्राम धनोरा में मंगलवार दिन दहाड़े मासूम मौलिक साहू का अपहरण हुआ था, पुलिस की टीम ने 17 घन्टे बाद मौलिक को राजनांदगांव के सोमनी से सकुशल बरामद कर लिया था।

अपहरणकांड में दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। बच्चे के अपहरण कांड की साजिश और किसी ने नहीं बल्कि बच्चे के पिता चंद्रशेखर साहू के जिगरी दोस्त और पड़ोस में रहने वाले राजा साहू उर्फ राजू साहू ने ही रची थी।



राजू पेशे से ड्राइवर है, जो कि अक्सर बाहर आना जाना करता है। ममाले में पुलिस ने पहले ही एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जानकारी के मुताबिक बच्चे के अपहरण कांड की साजिश और किसी ने नहीं बल्कि बच्चे के पिता चंद्रशेखर साहू के जिगरी दोस्त और पड़ोस में रहने वाले राजा साहू उर्फ राजू साहू ने ही रची थी। राजू पेशे से ड्राइवर है, जो कि अक्सर बाहर आना जाना करता है। 
WP-GROUP

चंद्रशेखर साहू का पड़ोसी होने की वजह से आरोपी का उसके घर आना जाना लगा रहता था। कुछ महीने पहले बच्चे के पिता ने जमीन बेची थी। इसकी जानकारी आरोपी को थी। पैसों की लालच में उसने बच्चे के अपहरण कर फिरौती की योजना बनाई और पूरे मामले का षड्यंत्र रच डाला।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : जारी हुई व्यायाम शिक्षकों के तबादलें की सूची…

Back to top button
close