
रायगढ। रायगढ़ विधान सभा चुनाव में व्होटरों को दिये गये समानों की अब बड़े पैमाने पर जप्ती हो रही हैं आज इसी सिलसिले में पुलिस ने जुटमिल क्षेत्र में में कयाघाट निवासी भूपेंद्र शैंडे के घर छापा मारकर भारी मात्रा में बर्तन सेट बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा यह कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गयी है।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार इस मामले में कयाघाट निवासी भूपेंद्र शैंडे की भूमिका काफी संदिग्ध है। पुलिस पूछताछ के दौरान किसी भी प्रकार का बर्तन की खरीददारी को लेकर कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं किया गया है।
ऐसे में इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अभी हाल ही सम्पन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ क्षेत्रीय मतदाताओं को लुभाने दर्जनों सेट बर्तन किसी विधायक प्रत्याशी द्वारा दिये गये हैं जो कि पुलिस व प्रशसान की सख्त व्यवस्था के कारण लोगों में बांटे नहीं जा सकें ।
बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा हर संभावित एंगल के मद्दे नजऱ मकान मालिक से गहन पूछताछ की जा रही हैं। इसी तरह धर्मजयगढ़ में भी शराब कबंल साड़ी व अन्य सामानों का जाखिरा पुलिस ने जप्त किये हैं विदित हैं की 20 नवंबर को हुये मतदान के पहले कई विधान सभा प्रत्याशियों ने व्होटरों को प्रलोभन देकर व्होट खरिदने के प्रयास किये गये थे, उसीका यह नतीजा हैं की बड़े पैमाने पर अवैध समान जप्त हो रहे हैं। (एजेंसी)
यह भी देखें : गुण्डरदेही विधानसभा में 500 पेटी शराब पकड़ाया…