छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: FaceBook पर शासन के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट…आबकारी आरक्षक निलंबित…

जांजगीर। राज्य शासन की नीतियों के विरूद्ध फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने वृत्त बाराद्वार के आबकारी आरक्षक अनुभव तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अनुभव तिवारी द्वारा अपने फेसबुक आईडी से शासन की नीतियों के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने को गंभीरता से लिया और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत कार्रवाई की गई।
निलंबन अवधि में तिवारी का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री तिवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: ट्रेनिंग के लिए आए CISF ट्रेडमैन की हृदयाघात से मौत…दो दिन बाद लौटने वाला था घर…