देश -विदेशस्लाइडर

दिनदहाड़े बैंक में डकैती… कर्मचारी को मारी गोली… कैश लेकर फरार हुए लुटेरे…

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दिनदहाड़े बैंक डकैती की वारदात ने कानून व्यवस्था को फिर से चुनौती दे दी है। मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दहिसर ब्रांच में दो नकाबपोश बदमाश ने फिल्मी स्टाइल में डकैती को अंजाम दिया। बदमाश फायरिंग करते हुए ब्रांच में घुसे और एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी और ढाई लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए।

इस गोलीबारी में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड भी घायल हुआ। हालांकि, सीसीटीवी में बदमाशों की ये करतूत कैद हो गई। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित की, और 12 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल के अनुसार, एमएचबी पुलिस स्टेशन की हद में दहिसर के एसवी रोड पर स्थित स्टेट बैंक में बुधवार दोपहर 3.25 बजे 2 नकाबपोश फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए बैंक के अंदर दाखिल हुए।

वहां मौजूद कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, कुछ कर्मचारी हालात को समझ ही नहीं पाए। नकाबपोश बदमाश सीधे कैश काउंटर पर पहुंच गए और हवा में फायरिंग करते हुए कैश देने की मांग की। कैश काउंटर के पास मौजूद संदेश गोमरे (25) के पास दोनों बदमाशों ने कैश से भरे बैग उठाने की कोशिश की।

संदेश ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो एक बदमाश ने पिस्टल से संदेश के सीने में गोली दाग दी। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। वारदात के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो गया है।

Back to top button
close