देश -विदेशसियासत

येदियुरप्पा, राहुल अवसरवादी हिंदू

बेंगलुरु। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से सत्ता पर काबिज करने बीएस येदियुरप्पा परिवर्तन यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को अवसरवादी हिंदू है। कांग्रेस अध्यक्ष के सॉफ्ट हिंदुत्व और टेंपल विजिट पर हमला बोलते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें सिर्फ चुनाव के वक्त ही अपने धर्म की याद आती है। येदियुरप्पा ने इस चुनाव में बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करने का दावा भी किया है। येदियुरप्पा की यह यात्रा 25 जनवरी को मैसूर में खत्म होगी। येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक में राहुल किस मंदिर में जाकर दर्शन कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है, लेकिन, वो अवसरवादी हिंदू हैं। चुनाव खत्म हो जाने के बाद उन्हें हिंदू धर्म याद नहीं रहता। कर्नाटक में राहुल का ये ट्रिक काम नहीं करेगा। जनता मूर्ख नहीं है। वो सबकुछ समझती है। इस चुनाव में जनता सब कुछ समझाएगी भी।

Back to top button
close