छत्तीसगढ़स्लाइडर

18 गांवों को नगर निगम की सीमा में किया शामिल…बिलासपुर को मिल सकता है महानगर का दर्जा…जारी हुआ आदेश

बिलासपुर। नगर निगम का दायरा अब बढ़ गया है। इसकी सीमा में 18 गांव शामिल हो गए हैं। राज्य शासन ने बुधवार को 18 गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने की है।



उनका कहना है कि अब बिलासपुर को महानगर का दर्जा मिल जाएगा। जो गांव विकास के मामले में पिछड़े हुए थे, उनका अब तेजी से विकास होगा। राज्य की भूपेश सरकार ने बिलासपुर वासियों को बड़ा तोहफा दे दिया है।


WP-GROUP

इन गांवों को किया गया नगर निगम सीमा में शामिल:-
नगर पालिका तिफरा , नगर पंचायतसिरगिट्टी , नगर पंचायत सकरी , ग्रामपंचायत मंगला , ग्राम पंचायत उसलापुर ,ग्राम पंचायत अमेरी , ग्राम पंचायत घुरू ,ग्राम पंचायत परसदा, ग्राम पंचायत दोमुहानी,ग्राम पंचायत देवरीखुर्द , ग्राम पंचायतमोपका, ग्राम पंचायत चिल्हाटी , ग्रामपंचायत लिंगियाडीह , ग्राम पंचायत बिजौर ,ग्राम पंचायत बहतराई , ग्राम पंचायतखमतराई , ग्राम पंचायत कोनी , ग्राम पंचायतबिरकोना।

यह भी देखें : 

मवेशियों को भेजा कांजी हाउस…निगम कमिश्नर का निर्देश जारी रखे कार्यवाही…

Back to top button
close