छत्तीसगढ़

किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार…ACB की कार्रवाई

बिलासपुर। तखतपुर में पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा है। घोंघाडीह के किसान बाला राम यादव से गनियारी के पटवारी राम अवतार दुबे ने उसके जमीन की पर्ची बनाने के एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी, किसान ने इतना रकम दे पाने में असमर्थता जताई, तो पटवारी उसे घुमा रहा था।



परेशान किसान बालाराम ने एंटी करप्शन ब्यूरो के बिलासपुर दफ्तर में मामले की शिकायत की, जिसकी तस्दीक के बाद बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो डीएसपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में टीम तखतपुर पहुंची।
WP-GROUP

अधिकारियों से मिले निर्देश के मुताबिक किसान ने रिश्वतखोर पटवारी को तखतपुर महाराणा प्रताप चौक के पास बुलवाया, और जैसे ही दोनों में लेन देन हो रहा था, एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: राज्य खेल अलंकरण के लिए खिलाडिय़ों की सूची जारी… 29 अगस्त को होंगे सम्मानित…24 तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति…देखें पूरी लिस्ट…

Back to top button
close