
रायपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन यह विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। यह सत्र गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा के लिए बुलाया जा सकता है।
आज शाम 5 बजे सत्र बुलाने के सम्बंध में बैठक बुलाई गई है। बैठक में विशेष सत्र बुलाने को लेकर चर्चा होगी। साथ ही सत्र की रूपरेखा भी बनाई जा सकती है। सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र दो दिवसीय होगा। 2 और 3 अक्टूबर को गांधी जी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरकार विशेष सत्र बुला रही है। सत्र में गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। गांधीवादी चिन्तकों का उद्बोधन भी होगा।
यह भी देखें :
भूपेश सरकार बुला सकती है 2 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र…रूपरेखा तय करने आज बैठक…