Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

पत्रकारिता की छात्रा से चलती बस में कंडक्टर ने की बदतमीजी…

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चलती बस में छात्रा से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है।

 

युवती एमिटी यूनिवर्सिटी से वापस रायपुर लौट रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी है। पूरा विवाद बस में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुआ। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।

 

पीड़ित छात्रा खरोरा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की छात्रा है। वो रोज की तरह बुधवार को भी ‌विश्वविद्यालय गई थी। वहां छुटने के बाद स्टूडेंट सिटी बस से वापस लौट रही थी। उसी दौरान यह पूरा विवाद हुआ है।

 

मेरा मजाक उड़ाया

छात्रा ने बताया कि बस में तेज आवाज में गाना बज रहा था। इस पर मैंने कंडक्टर को साउंड कम करने के लिए कहा था। मगर वो मेरे पास आकर हंसने लगा। मेरा ही मजाक उड़ाने लगा। कंडक्टर ने शराब पी रखी थी। तब मैंने उससे कहा कि आपने बहुत शराब पी है। दूर से बात करें।

 

बोला- नीचे उतर जा

ये सुनने के बाद कंडक्टर और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। कहने लगा कि तुझे इतनी प्रॉब्लम है तो तू नीचे उतर जा। इस बात को लेकर वह काफी देर तक छात्रा से बहस करते रहा। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कंडक्टर छात्रा से गंदे लहजे में बात करते नजर आ रहा है।

 

खुद उतरकर चला गया

उधर ज्यादा विवाद होता देख छात्रा ने जब घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद कंडक्टर कुछ देर बाद खुद ही बस से नीचे उतरकर चला गया। स्टूडेंट ने बताया कि घटना के बाद वह काफी डरी हुई थी। उसने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी है। परिजनों को भी बताया है। इस मामले में वह गुरुवार को खरोरा थाने में शिकायत करेगी।

Back to top button
close