क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी में दिनदहाड़े रिटायर्ड टीचर से ढाई लाख की लूट

बाइक सवार से लिफ्ट लेना पड़ा महंगा रायपुर । राजधानी रायपुर में एक रिटायर्ड टीचर दिनदहाड़ लूट का शिकार हो गया। बताया जाता है कि रिटायर्ड टीचर ने लूट के आरोपी बाइक सवार से लिफ्ट लिया था।
आमानाका थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12, कोटेश्वर मंदिर के पास कोटा निवासी कंवलदास मानिकपुरी सेवानिवृत शिक्षक है। कल सुबह वे एनआईटी गेट के पास स्थित एसबीआई शाखा से 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल कर ऑटो रिक्शा से आमापारा चौक के पास उतरे और पैदल अवधियापारा जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने बाइक सवार हेलमेट पहने युवक को हाथ देकर रुकवाया और कुछ दूर तक छोडऩे का निवेदन किया। इस पर बाइक सवार ने उन्हें बैठा लिया।


कंवलदास मानिकपुरी ने बताया कि बाइक सवार अवधियापारा लीली चौक होते हुए जैतु साव मठ की तरफ ले गया तब उन्होंने वहीं पर उतारने को कहा। इस पर युवक ने रिंग रोड का रास्ता बताने का झांसा दिया और दूधाधारी मंदिर से होते हुए प्रोफेसर कॉलोनी से रिंग रोड पहुंचा। उतारने के लिए कहने पर उसने कहा कि थोड़ी देर बाद वापस लाकर छोड़ दूंगा। टाटीबंध होते हुए नंदनवन रोड की तरफ ले जाने के बाद दोपहर को बाइक चालक ने वृद्ध को नीचे गिराने के बाद थैले में रखे नकदी रकम के साथ मोबाइल, चश्मा, चेक बुक, पास बुक को लेकर फरार हो गया।

Back to top button
close