छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: पार्षद के भाई की दबंगई…3 युवकों को जमकर पीटा हालत नाजुक…सोशल मीडिया में वीडियों हुआ वायरल

दुर्ग। नगर निगम वार्ड 42 कांग्रेस पार्षद के भाई का दबंगई वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पार्षद का भाई साथियों के साथ मिलकर 3 युवकों की जमकर पिटाई करता नजर आ रहा है। बता दें कि कांग्रेस पार्षद के भाई दीपक गीते की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

इस घटना के बाद मारपीट में घायल युवकों का अस्पताल में इलाज जारी है। यह पूरा मामला पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। रात्रि 10 बजकर 35 मिनट पर यह विडिय़ों शुट किया गया हैं।



जिन तीन युवकों के साथ यह घटना हुई है उनका नाम मोसिन खान,तहसीन खान व अहफज खान बताया गया है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों द्वारा एक साथ मिलकर तीन युवकों की बुरी तरह पिटाई की जा रही है।

हालांकि यह घटना 18 अगस्त की बताई जा रही हैं। जिसमें तीन युवकों को दुर्ग के महाराजा चौक में खुले आम ताबड़तोड़ रॉड डंडा और चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर के घायलों को मृत समझकर छोड़ दिया।


WP-GROUP

तीनो में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है व एक को सर में गंभीर चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार दो युवकों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में में भर्ती किया गया है।

वहीं घटना के दुसरे दिन 19 अगस्त को यह वीडियों तेजी से वायरल हुआ। जो खबरीलाल को प्राप्त हुआ है। हालांकि इस खबर कि पुष्टि अधिकारिक रूप से प्राप्त नहीं हुई है। वहीं इस मामले में जारी वीडियों कि पुष्टि खबरीलाल नहीं करता हैं।

यह भी देखें : 

लइका जतन ठउर का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन…अगले एक साल में दुगली सेक्टर के 45 गांवों में कुपोषण दूर करने का लक्ष्य

Back to top button
close