Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: खाने का बिल…युवती ने नहीं दिया पैसा…युवक ने महिला मित्र के साथ मिलकर लूटी अस्मत…कार में दिया घटना को अंजाम…

रायपुर। राजधानी में युवती से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ढाबा में खाना खाने के बाद बिल भुगतान (शेयर) करने को लेकर पैदा हुए विवाद बलात्कार में बदल गया। जिस युवक ने इस घिनौने कार्य का अंजाम दिया युवती उसी के साथ अन्य महिला मित्रों के साथ खाना खाने गई थी।

मुख्य आरोपी और उसका साथ देने वाली पीडि़ता की सहेली को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है। आरोपी पर युवती के साथ कार में रेप किया। बलात्कार से पहले पीडि़ता के साथ मारपीट भी की गई।



राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 18 अगस्त की देर रात की है। 28 वर्षीय आरोपी तुषार मूलचंदानी अपनी तीन महिला मित्रों के साथ अपनी ही कार में रिंग रोड नंबर-एक स्थित ढाबे में खाना खाने गया था।

वहां का बिल 8 सौ रुपये शेयर करने की बात आरोपी ने महिला मित्रों से की। इस पर पीडि़ता ने ये कहकर मना कर दिया कि उसने कुछ नहीं खाया है, इसलिए वह बिल शेयर नहीं करेगी। इसी बात को लेकर आरोपी और पीडि़ता में विवाद हो गया।
WP-GROUP

पीडि़ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक ढाबे में विवाद के बाद चारों आरोपी तुषार की कार में ही वापस आ रहे थे। इसी दौरान उसका तुषार के साथ विवाद होता रहा। इसी बीच तुषार ने उससे मारपीट की और फिर कार रोककर उसके साथ रेप करने की कोशिश करने लगा।

आरोपी तुषार का सहयोग उसकी दूसरी सहेली किरणजीत कर रही थी, जबकि एक अन्य सहेली ने आरोपी का विरोध किया तो उसे धमकी देकर चुप करा दिया गया। इसके बाद आरोपी ने किरणजीत के सहयोग से पीडि़ता के साथ रेप किया। फिर 19 अगस्त की सुबह पीडि़ता ने मामले की शिकायत राजेन्द्र नगर पुलिस थाने में की।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: फिल्मी स्टाइल में स्कूल के सामने से बच्चे का अपहरण…मचा हडक़ंप… पुलिस ने की नाकाबंदी…

Back to top button
close