Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कोयला खदान धसकने से 2 की दर्दनाक मौत… जमीन से 3 किलोमीटर हुई घटना…सहम गए लोग…

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर एस ई सी एल कोयला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झिलमिली कोयला खदान का एक हिस्सा धस गया जहाँ पर मजदूर कोयला खनन का काम कर रहे थे जिनमे से 2 मजदूरों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना की खबर लगते ही पूरे जिले में लोग सहम गए वहीं खबर की वास्तविकता जानने की कोशिश करते दिखे। दुर्घटना जमीन के नीचे करीब 3 किमी की दूरी पर घटित हुई है जहाँ कामगार काम कर रहे थे।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार सुबह पौने 4 बजे के लगभग यह हादसा हुआ है। कोयला खदान में अब भी 3 से 4 मजदूरों के दबे होने की आशंका जाताई जा रही है। खदान हादसे में मारे गए दोनों मृतकों के नाम रूप नारायण पिता राम साय और अख्तर हुसैन पिता अजगर अली के रूप में सामने आया है।
WP-GROUP

उधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ एसईसीएल के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। समाचार मिलने तक खदान के इस हिस्से में खदान कर्मचारियों की भारी भीड़ लगी हुई है और गमगीन लोग बाकियों के सकुशल होने की दुआ करते नजर आए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: फिल्मी स्टाइल में स्कूल के सामने से बच्चे का अपहरण…मचा हडक़ंप… पुलिस ने की नाकाबंदी…

Back to top button
close