देश -विदेश

फैसला पहले आता तो टूट जाती आप

नई दिल्ली। आप के 20 विधायकों की सदस्यता जाने के बाद। कांग्रेस ने आप पर हमला बोलते हुए कहा है कि अजय माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नियमों को दरकिनार करते हुए 7 की जगह 21 मंत्री बना दिए। माकन ने कहा कि संविधान के मुताबिक सिर्फ सात मंत्री हो सकते हैं। 21 विधायकों को मंत्री के बराबर सुविधाएं मुहैया कराई। ये भ्रष्टाचार का उदाहरण है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने का सुझाव देने में देरी कर आप की मदद की। अजय माकन ने यह बताने की भी कोशिश की इस देरी में बीजेपी का भी हाथ है।

Back to top button
close