Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने कर दी नगर सैनिक की गला रेतकर हत्या…विधानसभा चुनाव के बाद से नहीं जा रहा था ड्यूटी पर…

बीजापुर। जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के ग्राम करेरपारा में बुधवार की सुबह नक्सलियों ने एक नगर सैनिक राजू राम गोंदे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

ग्राम बोदली निवासी नगर सैनिक राजूराम बोदे सुबह अपने घर से महुआ बीनने के लिए जंगल गया हुआ था, तभी 8 से 10 नक्सली सादे वस्त्र में जंगल पहुंचे और उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



पुलिस के मुताबिक राजूराम 2010 में भर्ती हुआ था और उसके बाद से लगातार काम कर रहा था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से वह ड्यूटी नहीं जा रहा था, इसीलिए उसे निलंबित कर दिया गया था।
WP-GROUP

बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी प्रकार का कोई भी नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है। शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : फिर चर्चा में हिमालयन हाईट्स…इस बार पकड़ाया IPL क्रिकेट सट्टा, 50 हजार की सट्टा-पट्टी के साथ 4 गिरफ्तार… 9 मोबाइल भी जब्त

Back to top button