छत्तीसगढ़स्लाइडर

ABVP ने किया माध्यमिक शिक्षा मंडल का घेराव…पर्यावरण विषय के नाम से वसूली जा रही है छात्राओं से फीस…परिषद कि मांग शुल्क लेना बंद करें

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का घेराव किया गया। जिसमें माशिमं द्वारा 12वीं के विद्यार्थियों से पर्यावरण विषय के परीक्षा शुल्क के नाम पे पौने तीन लाख छात्रों से प्रति छात्र 60 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है।

जबकि यह परीक्षा न ही माशिमं लेता है और न ही इसके लिए कोई व्यवस्था है । पर्यावरण के सभी चैप्टर अलग अलग विषयों में समायोजित कर दिया गया है ,लेकिन प्रोजेक्ट के नाम से 12वीं के विद्यार्थियों से फीस लिया जा रहा है जो कि अवैध है।



इस प्रोजेक्ट का अंक विद्यार्थियों के अंक सूची में कोई विवरण नहीं होता है। अभविप ने मांग किया शुल्क लेना बंद करे और इस पर्यावरण प्रोजेक्ट को पाठ्येतर गतिविधि के रूप में जोड़ा जाहे।

जिसमे माशिमं के सचिव गोयल के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस विषय मे चर्चा कर के कुछ फैसला लेगें । वहीं परिषद द्वारा इस मामले में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर 10 दिनों के अंदर निर्णय नही आता है तो माशिमं के खिलाफ उग्र आंदोलन की जाएगी।


WP-GROUP

इस प्रदर्शन में विभाग संयोजक विकास मित्तल,महानगर सह मंत्री अखिलेश त्रिपाठी,अमन यादव,अमन ठाकुर,मोहन पाठक,ऋषभ ओगरे, तिलकनाथ,लकी,काश शर्मा,मुकुल वर्मा,अनमोल,सतीश,लोमेश, शानू, शुभम नाशीने,शंसकर,करण सिंह,जेनिंद्रा,टेकेश्वर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

यह भी देखें : 

पंचायतों में 20 अगस्त से होगा ग्रामसभा का आयोजन…ग्राम विकास योजनाओं के प्रस्ताव होंगे पारित…कलेक्टरों को निर्देश जारी…

Back to top button