छत्तीसगढ़ : बच्चों से भरी स्कूली बस में चलते-चलते लगी आग, ड्राइवर की सतर्कता से बच गई कई जानें

रायगढ़। जिले सारंगढ़ में आज सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। जैसे ही घटना की जानकारी बस ड्राइवर और वहां से गुजर रहे लोगों को हुई, तत्काल बस से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। सभी बच्चे सुरक्षित है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला सारंगढ़ का है। आज सुबह बच्चों से भरी अशोक पब्लिक स्कूल की बस स्कूल के लिये जा रही थी। तभी रास्ते में शॉट सर्किट की वजह से बस में आग लग गयी।
आग लगते ही बस में बच्चे जोर -जोर से चिल्लाने लगे। बस में आग लगते देख ड्राइवर ने बस को रास्ते में रोककर वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। सभी बच्चे सुरक्षित है। इधर जैसे ही स्कूल बस में आग लगने की सूचना बच्चों के माता पिता को लगी तो सभी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। पालकों का आरोप है कि ये घटना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई है। बस में सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं है. कई बार इसकी शिकायत प्रबंधन से की जा चुकी।
यह भी देखें : बड़ी खबर : अंग्रेज़ी शराब दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा