छत्तीसगढ़

अधिकारी-कर्मचारी सिखेंगे छत्तीसगढ़ी…इंद्रावती भवन में लगेगा 2 दिवसीय शिविर…संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा लोगों को मिलेगा लाभ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ रोज पूर्व निर्देश जारी किए थे कि छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग अधिकारी-कर्मचारियों को करना चाहिए ताकि आम-जनता के बीच संवाद अच्छे से हो सके।



इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष भवन)राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी राजभाषा शिविर का दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया हैं। 20 अगस्त को प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन सुबोध कुमार सिंह, संचालक, श्रम आयुक्त करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा करेंगे। 
WP-GROUP

वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर अमरीत भगत, खाद्य मंत्री, महादेव कावरे, संचालक, कोष लेख एवं पेशन होंगे। संघ के महासचिव अनिल मालेकर ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 2 सौ अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे। जो कि दो पालियों में आयोजित किए जायेंगे।

यह भी देखें : 

पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत से हिसाब चुकता किया भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने…कांग्रेस प्रवक्ता विकास ने कहा कि भाजपा मीडिया विभाग ने समर्थन में बयान न करके दबी जुबान मूणत की कमीशनखोरी को स्वीकारा कर लिया है

Back to top button
close