
महासमुंद। बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में करंट से झुलसने से दो किसानों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को ग्राम लिमदरहा के किसान बृजलाल संवरा (45) सात बजे नांगर बैल लेकर अपने खेत मताई करने जा रहा था कि दुखीराम नायक के खेत के पास हाईटेंशन बिजली तार खेत में गिरा हुआ था।
उक्त हाईटेंशन तार पर किसान बृजलाल का पांव पड़ गया, जिससे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना ग्राम कोटगढ़ की है।
यहां जोइधा प्रसाद पिता गुलाब राय (65) खेत में लगी फसल को देखने के लिए गया था इसी बीच बोरवेल के लिए गए अस्थाई कनेक्शन का तार कटा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से उसकी भी करंट लगने से मौत हो गई।
यह भी देखें :