छत्तीसगढ़स्लाइडर

70 वार्डो के परिसीमन पर लगी मुहर…सीमाएं बदली नाम बदला…दोबारा जोड़ा गया ब्राम्हणपारा वार्ड राजपत्र में हुआ प्रकाशित

रायपुर। राजधानी के 70 वार्डों का नए सिरे से परिसीमन हो गया है। कहीं सीमाएं बदल तो किसी वार्ड का नाम बदल गया है। राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद इनके परिसीमन पर आधिकारिक मुहर लग गयी है। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद राज पत्र में प्रकाशित किया गया हैं।





WP-GROUP

परिसीमन में वार्डों के क्रमांक और सीमाओं में बड़ा फेरबदल किया गया हैं। वहीं ब्राम्हणपारा वार्ड का नाम दोबाारा जोड़ा गया हैं साथ ही छोटे वार्डों का आकार भी कई गुना बढ़ा दिया गया हैं। वार्डों की औसत जनसंख्या लगभग 15 हजार कर दी गई हैं। राज्य शासन ने जारी किया प्रकाशित राजपत्र

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/08/R-287-1.pdf” title=”R 287″]

यह भी देखें : 

VIDEO:KBCकी हाट सीट पर रायपुर की डॉ. चित्रलेखा…टीवी के इस मेगा शो में अमिताभ के सवालों का देगी जवाब…प्रोमो शूट में BIG Bके साथ

Back to top button
close