छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

त्रिपुरा के राज्यपाल का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत…कहा छत्तीसगढ़ जैसा ही है लेकिन खान-पान बोली अलग

रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेने के बाद छत्तीसगढ़ रमेश बैस का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। बैस के रायपुर पहुंचने के पहले ही एयरपोर्ट में समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजुम लग गया था।



गौरतलब है कि रमेश बैस 7 बार रायपुर लोकसभा से सांसद रह चुक हैं और छत्तीसगढ़ उनका गृह राज्य है। एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्होने कहा कि त्रिपुरा छत्तीसगढ़ जैसा ही है। केवल खानपान और बोली अलग है।


WP-GROUP

उन्होने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री से अच्छा तालमेल है। त्रिपुरा एक खूबसूरत और शांत प्रदेश है। वहीं प्रदेश में ओबीसी व अन्य आरक्षण के सवाल पर बचते हुए उन्होने कहा कि वे संवैधानिक पद पर है इसलिए इस विषय में कुछ बोलना ठीक नहीं होगा।

यह भी देखें : 

महिला ने 10 साल पहले हुई पति की मौत के बाद दिया बच्चे को जन्म…कहा मौत से पहले उनका स्पर्म जमा कर लिया था

Back to top button
close