छत्तीसगढ़स्लाइडर

 वेतन का इंताजर खत्म…सरकार ने जारी किया फंड…शिक्षकों को मिलेगी राहत

रायपुर। शिक्षकों की मांग को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से रुके हुए वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए सरकार ने फंड जारी कर दिया हैं। सरकार ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान के लिए फंड रिलीज कर दिया है।





WP-GROUP

इस फंड से सहायक शिक्षकों को जुलाई माह का वेतन भुगतान किया जाएगा। सरकार ने इस मद के लिए 12 लाख 34 हजार 249 रुपए का आबंटन किया है। जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 4 लाख 20 हजार 649, जनपद पंचायत गौरेला को 2 लाख 7 हजार 634, जनपद पंचायत कोटा को 87 हजार 118 रुपए, जनपद पंचायत मरवाही को 1 लाख 46 हजार 376 रुपए, जनपद पंचायत मस्तूरी को 1 लाख 40 हजार 375 रुपए, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 44 हजार 845 रुपए और जनपद पंचायत तखतपुर को 1 लाख 87 हजार 252 रुपए आबंटित किया गया है।

यह भी देखें : 

BREAKING: छत्तीसगढ़ : उठने लगी सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग…कई संगठनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात…सीएम ने कहा-अध्ययन कर लिया जाएगा फैसला…

Back to top button
close