छत्तीसगढ़ : बारिश थमते ही गर्मी और उमस से लोग परेशान…फिलहाल बारिश के आसार नहीं…कहीं-कहीं पड़ सकती हैं बौछारें…

रायपुर। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, वहीं राज्य में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं अथवा हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी पट्टी अमृतसर, हरियाणा के मध्य भाग, फतेहगढ़, गोरखपुर, गया होते हुए कम दबाव क्षेत्र के मध्य से होते हुए पश्चिम बंगाल के गांगई और इसके आसपास के इलाकों के साथ ही झारखंड तक विस्तृत है तथा पश्चिम बंगाल की खाउ़ी में पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी दिशा की ओर बनी हुई है।
इधर कल बने चक्रवाती सिस्टम का प्रभाव आज थोड़ा कम हो गया है। वर्तमान में इसका असर पश्चिम बंगाल के गांगई क्षेत्र के साथ ही झारखंड तथा आसपास के इलाकों में दर्ज किया जा रहा है। इस सिस्टम का झुकाव इस समय दक्षिणी दिशा की ओर बना हुआ है तथा यह सिस्टम समुद्र सतह से 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है।
मौसम विभाग की माने तो आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं स्थानीय प्रभाव तथा वातावरण में व्याप्त नमी के प्रभाव से राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इधर बारिश न होने के चलते राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में तापमान में क्रमश: वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं बारिश न होने से तथा आसमान के साफ रहने के कारण दिन में उमस और गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : एनीकट घूमने गया था युवक…नदी के तेज बहाव में बह गया… खोजबीन जारी…