चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सिद्धू पर भाजपा का पलटवार…इमरान के एजेंट का देश की जनता उखाड़ेगी टेंट…वे राजनीति में विदूषक की भूमिका निभा रहे हैं…

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एजेंट के तौर पर चर्चित सिद्धू का टेंट देश की जनता उखाड़ फेंकेगी।



उन्होंने कहा कि सिद्धू जैसे पाक परस्त लोगों को देश के सक्षम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। सिद्धू राजनीति में विदूषक की भूमिका निभा रहे हैं।

उन्हें देश के मनोरंजन उद्योग ने देश विरोधी हरकतों के कारण खदेड़ दिया है और अब देशभक्त जनता भी सिद्धू की पार्टी का टेंट उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिद्धू जैसे लोगों के जरिए जिस तरह की गैर जिम्मेदाराना राजनीति कर रहे हैं वह देश की जनता अच्छी तरह समझती है।
WP-GROUP

सवन्नी ने कहा कि पंजाब के मंत्री सिद्धू की असलियत से उनके गृह राज्य की जनता अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है और उनके अपने ही राज्य में उनकी बातों को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है इसलिए वह छत्तीसगढ़ के चक्कर काट रहे हैं।

अब तो छत्तीसगढ़ की जनता ने भी सिद्धू जैसे पाक परस्त लोगों को अच्छी तरह पहचान लिया है और यही वजह है कि सिद्धू की बातों को यहां की जनता कोई महत्व नहीं देती।

यह भी देखें : 

CM भूपेश का एक और Tweet…इस बार काम के आधार पर मांगें वोट…कहा…वादा पूरा नहीं हुआ तो हमें वोट ना दें…

Back to top button
close