क्राइमवायरल

बाथरूम में नहाते वक्त युवती का बनाया VIDEO…पिछले 6 साल से जबरदस्ती बनाता था संबंध…

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रिश्ते के साथ-साथ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों का पिता युवती का अश्लील वीडियो बनाकर शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। आरोपी युवक ने युवती का नहाते हुए वीडियो बना लिया था।

बीते शुक्रवार को युवती अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची। नहाते वक्त बना लिया वीडियो जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र निवासी लड़की ने बताया कि उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं और मां दूसरे के घरों में काम करती है।



पहले माता-पिता जिस मकान में किराए पर रहते थे। उसके मालिक ने नहाने के दौरान चोरी-छिपे उसका वीडियो बना लिया। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसके माता-पिता घर पर नहीं रहते थे तो अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण करता था।

कुछ दिन बाद उसने खुद के मैरिज ब्यूरो सेंटर में नौकरी भी दिलवा दी। शराबी पिता भी देता है साथ पीड़ित युवती ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी हैं और आरोपी उनको शराब पीने के लिए पैसा भी देता है। वहीं उसका फुफेरा भाई और बुआ दोनों ही आरोपी के कर्ज में डूबे हुए हैं।
WP-GROUP

इस कारण से उसके सारे कुकर्मों को छिपाते हैं। सभी आरोपी का साथ देते हैं और मकान बदलने पर उसका पता आरोपी को दे देते हैं। जहां वह पहुंचकर मारपीट करता है। आरोपी तुड़वा देता है रिश्ता युवती ने यह भी बताया कि उसकी मां जहां कहीं भी उसका रिश्ता तय करती है।

उसका फुफेरा भाई आरोपी को जानकारी दे देता है। आरोपी ने जहां भी शादी तय हुई है वहां उसका अश्लील वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वा देता है। अब चौथी बार रिश्ता तय हुआ है तो उसे भी तुड़वाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही पीड़िता ने यह भी बताया कि पहले आरोपी खुद को अविवाहित बताकर उसके साथ शादी करने का दबाव भी बनाया।

यह भी देखें : 

जब कार में रोमांस कर रही थीं अर्चना पूरन सिंह…कॉन्स्टेबल आया फिर…

Back to top button