छत्तीसगढ़स्लाइडर

सरकार राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों की सीआर लिखने के लिए छत्तीसगढ़ी की जानकारी को अनिवार्य करने पर कर रही है विचार…राजभाषा आयोग बने हो गए है कई साल

रायपुर। राजभाषा आयोग को बने कई साल हो गए, लेकिन इस बात को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे कि राज्य के गैर छत्तीसगढ़ी अधिकारी और कमर्चारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का ना ही प्रशिक्षण दिया गया ना ही राजकाज में भाषा की अनिवार्यता की गई।



वहीं अब सरकार राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों की सीआर लिखने के लिए छत्तीसगढ़ी की जानकारी को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है।


WP-GROUP

सरकार का मानना है कि इससे ना केवल गैर छत्तीसगढिय़ा अधिकारी और कर्मचारी छत्तीसगढ़ी सीखेंगे और उसे उपयोग में लाएंगे, बल्कि इससे ग्रामीणों से उनका संवाद भी ठीक से हो पाएगा। वहीं इसके लिए मंत्रालय में अगले सप्ताह से प्रशिक्षण भी शुरू किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

5 हजार से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती…6 माह में नियुक्ति करने का आदेश

Back to top button