छत्तीसगढ़

विधायक बने मजदूर, बनानी है 24 किमी लंबी सड़क

काम पूरा न होने तक घर न जाने का ऐलान

रायपुर। जर्जर सड़क की मांग करते-करते थक चुके विधायक ने आखिरकार गांव वालों के साथ मिलकर उसे दुरुस्त करने का फैसला लिया। पिछले सात दिन में केशकाल से कांग्रेस विधायक संतराम नेताम आठ किलोमीटर की सड़क मरम्मत कर चुके हैं। लोगों के साथ फावड़ा तो कभी कुदाली में दिख रहे है विधायक महोदय। बड़बस्तर से विश्रामपुरी तक कुल 24 किलोमीटर की सड़क बनानी है। काम को पूरा करने में वे गांववालों की पूरी मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक काम पूरा नहीं होगा वे घर नहीं जाएंगे। सड़क बनने का तक घर न जाने का प्रण ले चुके संतराम दिनभर सड़क मरम्मत का काम करते हैं और रात में वहीं जंगल में टेंट लगाकर सो जाते हैं। फिर सुबह से काम में जुट जाते हैं। विधायक की मौजूदगी और उनके द्वारा काम किए जाने की वजह से ग्रामीण भी सड़क बनाने के काम बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विकासखंड मुख्यालय को बड़बस्तर से जोडऩे वाली यह सड़क करीब 24 किलोमीटर लंबी है। इसके अंतर्गत 12 ग्राम पंचायत और उसके दो दर्जन आश्रित गांव आते हैं, जहां लगभग 20 हजार लोग रहे हैं। सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों से अपने टैक्ट्रर और अन्य सामान लगाए है, ताकि काम जल्दी हो सके।
इस संबंध में विधायक संतराम का कहना है कि उन्होंने सड़क बनवाने के लिए विधानसभा से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ।

Back to top button
close