
रायपुर: आईआईटी बॉम्बे ने शुक्रवार को GATE-2021 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 1.26 लाख यानि करीब 17.82 फीसदी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहे हैं। वहीं, इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की छात्रा विधुश्री पांडेय ने 510 रैंक हासिल किया है। विधुश्री पांडेय NIT रायपुर में फाइनल इयर की छात्रा है और उन्होंने इंस्ट्रूमेंटेशन ब्रांच में 510 रैंक हासिल की है।
बता दें कि GATE-2021 परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर छह, सात, 13 और 14 फरवरी को कराई गई थी। गेट 2021 परीक्षा का परिणाम या स्कोर कार्ड परिणाम घोषित होने से तीन साल कर वैध रहेगा। बता दें कि अभ्यर्थी अपना परिणाम आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर देख सकते हैं।
यह भी देखें:
कोरोना पकड़ेगा…मुझे टेंशन नहीं, मंत्री अमरजीत भगत का संक्रमण को लेकर बड़ा बयान…