
रायपुर: चक्रवात तूफान यास आज बंगाल की खाड़ी के तट पर टकराएगा, जिसके मद्देनजर तटवर्तीय राज्यो के अलावा छत्तीशगढ़ में भी व्यापक असर देखने को मिल सकता है।
मंगलवार सुबह से ही राज्य की राजधानी रायपुर समेत छत्तीशगढ़ के कई इलाको में बदली के साथ तेज़ हवाओ के चलने का क्रम जारी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय मे तेज़ हवाओ के साथ जोरदार बारिश होगी।
ईधरपश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने 24 घंटों के भीतर चक्रवात के गंभीर तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘यास’ के चलते आज (मंगलवार) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. तूफान के 25 एवं 26 को पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के तट से टकराने की उम्मीद है. देश की राजधानी दिल्ली में आज गरज के साथ बौछारें पडऩे का अनुमान व्यक्त किया गया है।
यास अभी पाराद्वीप के दक्षिण और दक्षिण पू्र्वी दिशा में 320 किलोमीटर और बालासोर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व में 430 किलोमीटर में है. कल दोपहर इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप और चांदबाली और धामरा के बीच लैंडफॉल होने की संभावना है।