Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बस्तर

टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कांग्रेस नेता के साथ एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज…

दिलशाद अहमद, सूरजपुर. टेंडर दिलाने के नाम पर सूरजपुर जिले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने कांग्रेस नेता (Congress leader) के अलावा एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित हितेश अग्रवाल ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की है. पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2021 में कोविड महामारी की वजह से उसकी फैक्ट्री बन्द होने के कगार में थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात रायपुर के रहने वाले श्रीनिवास अय्यर से हुई. उसने सीएम हाउस से टेंडर दिलाने के नाम पर उसकी मुलाकात वासुदेव यादव से कराई, जिसके बाद दोनों ने मिलकर टेंडर दिलाने के एवज में उससे 5 लाख रुपये ठग लिये.

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच के बाद आगे कार्रवाई की कार्रवाई करेगी.

Back to top button
close