छत्तीसगढ़

रायपुर: 3 पैसेंजर ट्रेनें रद्द…एक गंतव्य से पहले समाप्त…यात्री होते रहे परेशान

रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के लखना, नवापारा रोड, सेक्शन के मध्य नॉ इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गुरूवार को भी कुछ ट्रेनें प्रभावित रही। इनमें दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच फेरे लगाने वाली गाड़ी 58529-58530 दुर्ग-विशाखापट्नम-दुर्ग पैसेंजर आज रद्द रही।



इसके अलावा रायपुर से जूनागढ़ रोड के मध्य फेरे लगाने वाली गाड़ी 58207-58208 रायपुर-जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर और टिटलागढ़ से रायपुर के मध्य फेरे लगाने वाली गाड़ी 58217-58218 टिटलागढ़-रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर भी आज रद्द रही।

इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं कुछ गाडिय़ां आज गंतव्य से पहले समाप्त होगी।
WP-GROUP

इनमें 58528 विशाखापट्नम-रायपुर पैसेंजर जो विशाखापट्नम से तो रवाना होगी पर यह गाड़ी टिटलागढ़ स्टेशन में ही समाप्त होगी। इसी स्टेशन से ये ट्रेन 58527 बनकर वापस विशाखापट्नम के लिए रवाना होगी। इस तरह ये ट्रेन आज रायपुर-टिटलागढ़ के मध्य रद्द है।

यह भी देखें : 

युवक ने नेट बैकिंग से किया बिजली बिल का भुगतान…कुछ देर बाद खाते से 50 हजार पार…

Back to top button
close