Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल आज से 2 दिवसीय बस्तर प्रवास पर…इन कर्यक्रमों में होंगे शामिल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रावस पर 16 और 17 अगस्त को बस्तर जाएंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में मेनका डोबरा परिसर में आयोजित ‘सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान कार्यक्रम’ और बिहान महिला समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे।

अपने प्रवास के दौरान सीएम बघेल जगदलपुर में करेंगे एसटीपी प्लांट का भूमिपूजन करेंगे और 17 अगस्त को तोकापाल और चित्रकोट में आयोजित वन अधिकार, ग्राम विकास और सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे।



सीएम आज रायपुर से 11 बजे विमान द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12.25 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान और बिहान महिला समूहों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 3.40 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और शाम 6.30 बजे सिरहासार भवन में आयोजित कार्यक्रम में एसटीपीप्लांट का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।
WP-GROUP

दूसरे दिन 17 अगस्त को सीएम जगदलपुर से दोपहर 11.30 बजे रवाना होकर 11.50 बजे तोकापाल पहुंचेंगे और वहां वनअधिकार, ग्राम विकास एवं सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे।

दोपहर 1.15 बजे चित्रकोट पहुंचेंगे और वहां वनअधिकार, ग्राम विकास एवं सुपोषण कार्यशाला में शामिल होंगे। दोपहर 3.50 बजे जगदलपुर आएंगे और वहां से शाम 4.00 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।

यह भी देखें : 

रायपुर: 13 अधिकारियों को पुलिस वीरता और 10 को भारतीय पुलिस पदक से नवाजा गया…सेवानिवृत्त अधिकारी सोरी को विशिष्ट सेवा पदक…

Back to top button
close