यूथवायरल

सिगरेट पीने वाले हो जाओ सावधान…! रोज एक डब्बा सिगरेट पीता था ये शख्स…मरने के बाद जताई थी अंगदान की सहमति…पर फेफड़े की हालत देखकर डॉक्टरों के होश ही हो गए गुम…

धूम्रपान (सिगरेट पीना) करना आपके शरीर के लिए किस कदर हानिकारक हो सकता है इसकी बानगी तब देखने को मिली जब चीन में डॉक्टरों ने एक रोगी के मरने के बाद उसके फेफड़ों को शरीर से बाहर निकाला।

करीब 30 सालों से धूम्रपान (सिगरेट, तंबाकू) की वजह से मृत व्यक्ति का पूरा फेफड़ा गुलाबी से काला पड़ चुका था और उसमें सिर्फ टार ही टार जमा था। डॉक्टरों ने जब उसके फेफड़ों को देखा तो वो भी सकते में आ गए।



चीन में डॉक्टरों ने जब उस बीमार शख्स की मौत के बाद फेफड़े को बाहर निकाला तो गुलाबी होने के बजाय पूरा फेफड़ा चारकोल जैसा बन चुका था जो दशकों से तम्बाकू के अवशेषों की वजह से हुआ था. अब उस काले फेफड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सर्जनों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे अस्पताल ने कैप्शन के साथ अपलोड किया था- क्या आप अभी भी धूम्रपान करने की हिम्मत रखते हैं?
WP-GROUP

सोशल मीडिया यूजर्स काले फेफड़े का यह वास्तविक वीडियो सामने आने के बाद इसे सबसे अच्छा धूम्रपान विरोधी विज्ञापन करार दे रहे हैं. बता दें कि चीन के जिआंगसु के वूशी पीपुल्स अस्पताल के डॉक्टरों ने 52 साल के व्यक्ति का फेफड़े के कई रोग होने की वजह से मौत के बाद उसके अंगों को बाहर निकाला था।

रोगी ने मौत के बाद अपने अंगों को दान करने के लिए सहमति जताई थी लेकिन डॉक्टरों ने अंगों की हालत देखकर जल्दी ही महसूस कर लिया कि वे उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री निवास में 20 नवम्बर को जनचौपाल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471