छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : इस रूट पर यात्रा करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर…क्योंकि नाइट एक्सप्रेस का बदला गया टाइम….

जगदलपुर। एक जुलाई से रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस और पैजेंसर ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। नए टाइम टेबल के तहत किरंदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस शाम 7:15 के बाजाए अब 6:35 बजे जगदलपुर से छूटेगी।
इसी प्रकार सुबह 5:25 के बजाए 5:30 को यह ट्रेन जगदलपुर आएगी। रेलवे ने अपने ऑनलाईन सिस्टम में भी नई सारणी को अपडेट कर दिया है। यात्री ऑनलाईन एप के माध्यम से भी ट्रेनों की टाइमिंग चेक कर सकते हैं। वहीं रायपुर डिविजन में रेल लाइन मेंटनेंस वर्क चल रहा है।
इससे कई लोकल-पैसेंजर के साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग पटरी से उतर गई है। मेंटनेंस वर्क के चलते दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को अनिश्चितकाल तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
यह भी देखें :