छत्तीसगढ़स्लाइडर

किड्स कॉलेज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने CRPF जवानों के साथ मनाया राखी और स्वतंत्रता दिवस….65 वी बटालियन कैम्प बच्चों के साथ CRPF जवान जमकर थिरके…प्यारे बच्चों ने जवानों के कलाइयो में बांधी राखी, जवानों ने भी देशवासियों की जिंदगीभर रक्षा करनें का किया वादा …

रायपुर। देश आजादी की सालगिरह के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मना रहें हैं। भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है।

भाई-बहन का पवित्र त्योहार राखी पर्व को किड्स कॉलेज के नन्हे-मुन्ने बच्चे सीआरपीएफ जवानों के साथ मना रहें हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर में तुलसी बाराडेरा 65 वी बटालियन कैम्प में किड्स कॉलेज के बच्चों ने जवानों की कलाई में राखी बांधकर उनको बहनों का प्यार दिए हैं।

बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना की हैं। वहीं, जवान भाईयों ने उन्हें वादा देते हैं कि वो देशवासियों की जिंदगीभर रक्षा करेंगे।राजधानी के शैलेन्द्र नगर स्थित किड्स कॉलेज के मासूम बच्चों ने सीआरपीएफ जवानों के चेहेरे में खुशियों की पल छोड़ दिए हैं।



आज नन्हे-मुन्ने बच्चें जवानो के परिवार का हिस्सा बनकर साथ निभाए हैं। हमारे देश के जवान अपने परिवारों से दूर होकर हमारी रक्षा करते हैं। उन सभी जवानों के साथ मिलकर किड्स कॉलेज के बच्चो ने राखी और स्वतंत्रता दिवस को काफी उत्साह से माना रहे हैं।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सीआरपीएफ 65 वी बटालियन के जवानो को गुलाब भेटकर अपना स्नेह दी हैं। साथ ही सभी जवानो के माथे में तिलक लगाकर,कलाइयो में राखी बांधकर,मिठाई खिलाकर उनके परिवारों की बहन बनकर खड़े हुए हैं।

जब जवानो ने अपनी कलाइयो पर राखी बंधवाई तो सभी बच्चों से देश की रक्षा करने का वादा भी किए हैं। इस दौरान किड्स कॉलेज के बच्चो ने 65 वी बटालियन सीआरपीएफ जवानों के साथ खूब मस्ती कि साथ ही नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ, बोलो मेरे संग जय हिन्द,गाने में सीआरपीएफ जवान बच्चों के साथ खूब थिरके हैं।


WP-GROUP

इस समय जवानों ने अपने परिवार को याद करते हुए कहा आज हमें अपनें परिवार की कमी नहीं हो रही हैं। इन बच्चों ने हमारे परिवार का हिस्सा बनकर आये हैं और हमारे माता-पिता,जीवन संगनी,बेटी,बहनों,भाइयो, का प्यार दिए हैं और हमको अपने परिवार से दूर होकर भी आज अपनें परिवार के साथ हैं महसूस कर रहे हैं।

किड्स कॉलेज के बच्चो ने भी जवानो के साथ मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। अपनें डांस के साथ में सीआरपीएफ के जवानों को भी शामिल कर लिए. जवानो ने भी बच्चो को अपनें गोद में उठाकर प्यार करते हुए खूब थिरके हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवानों ने अपनें प्यार,जीवन साथी को याद करते हुए गाना भी गाया गया हैं।

यह भी देखें : 

लेख एवं कोष विभाग के 31 अधिकारियों का हुआ तबादला…देखे सूची

Back to top button
close