Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: फिरौती के लिए अपहृत बालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नितिन अग्रवाल, खरसिया। खरसिया के आमपाली गांव से कल फिरौती के लिए अपहरण किए बालक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पड़ोस में ही रहता था।

खरसिया से 7-8 किलोमीटर दूर ग्राम आमपाली निवासी एक परिवार कल गांव में ही दुर्गा देखने दुर्गा पंडाल गया था। पति-पत्नी और दो बेटों के साथ गए सदस्यों में दो लोग मां और भाई कुछ देर बाद वापस लौट आए। मृतक बालक और उसके पिता वहीं रुक गए। कुछ देर बाद बालक लापता हो गया। पिता सोचता रहा कि वह घर चला गया होगा। जब वह घर गया तो पता चला कि बालक नहीं आया है। परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने तलाश शुरू की।

दुर्गा पंडाल से लेकर गांव के हर गली-मोहल्ले में तलाश की गई पर उसका कुछ पता नहीं चला। शाम को बालक के पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। फोन करने वाले ने उसे छोडऩे के लिए फिरौती की मांग की।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और डिटेल निकाला तो पता चला कि नंबर पड़ोसी शिवकुमार प्रजापति का निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बालक का हत्या करना कबूल किया। उसे निशानदेही पर पुलिस ने बालक का शव उसके घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर से बरामत कर लिया है।

यह भी देखे : दुर्गा पंडाल से बालक का अपहरण, फिरौती के लिए आया फोन, खरसिया के आमपाली का मामला 

Back to top button
close