छत्तीसगढ़स्लाइडर

हाथों से मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे और नवविवाहिता की पेड़ से संदिग्ध परिस्थिति में लटकी मिली लाश….

कोरबा। हाथों से मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे कि एक नवविवाहिता की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है। विवाह को मजह 10 दिन हुए थे। पुलिस ने लाश फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए भेजवा दिया है। वही मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया गया है। नवविवाहिता ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया अथवा मामला कुछ और है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत पहाड़ी वनांचल क्षेत्र ग्राम राहा निवासी प्यारेलाल गोंड़ ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री सुनीता का विवाह बिलासपुर जिले अंतर्गत बेलतरा के ग्राम बरभाठा निवासी सुरेंद्र सिंह गोड़ के साथ बीते 17 अप्रैल को सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न किया था।



विवाह रस्म पश्चात नवविवाहिता ससुराल चली गई। अभी उसके हांथों की मेहदी भी नहीं छुटी थी कि आज सुबह ससुराल से कुछ दूर एक खेत में लटकी उसकी लाश मिली। सुबह खेत की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकी उक्त लाश देखी।

जिसके बाद इस घटना की खबर गांव मे आग की तरह फैल गई। रतनपुर पुलिस शव का पंचनामा कर फंदे से नीचे उतरवाया और पीएम के लिए मरच्यूरी भेज दिया। घटना की सूचना नवविवाहिता के मायके पक्ष को भी दे दी गई है।
WP-GROUP

नवविवाहिता ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया या फिर किसी अनहोनी को अंजाम दिया गया है। यह तो पीएम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस द्वारा इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: राजधानी के स्पा सेंटर में चल रहा था SEX रैकेट का कारोबार…5 लड़कियों समेत संचालक गिरफ्तार…दो दिन के अंदर दूसरी कार्रवाई…

Back to top button
close