
कोरबा। हाथों से मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे कि एक नवविवाहिता की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है। विवाह को मजह 10 दिन हुए थे। पुलिस ने लाश फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए भेजवा दिया है। वही मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया गया है। नवविवाहिता ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया अथवा मामला कुछ और है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत पहाड़ी वनांचल क्षेत्र ग्राम राहा निवासी प्यारेलाल गोंड़ ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री सुनीता का विवाह बिलासपुर जिले अंतर्गत बेलतरा के ग्राम बरभाठा निवासी सुरेंद्र सिंह गोड़ के साथ बीते 17 अप्रैल को सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न किया था।
विवाह रस्म पश्चात नवविवाहिता ससुराल चली गई। अभी उसके हांथों की मेहदी भी नहीं छुटी थी कि आज सुबह ससुराल से कुछ दूर एक खेत में लटकी उसकी लाश मिली। सुबह खेत की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकी उक्त लाश देखी।
जिसके बाद इस घटना की खबर गांव मे आग की तरह फैल गई। रतनपुर पुलिस शव का पंचनामा कर फंदे से नीचे उतरवाया और पीएम के लिए मरच्यूरी भेज दिया। घटना की सूचना नवविवाहिता के मायके पक्ष को भी दे दी गई है।
नवविवाहिता ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया या फिर किसी अनहोनी को अंजाम दिया गया है। यह तो पीएम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस द्वारा इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
यह भी देखें :