छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: विवाह समारोह में युवक पर चलाया चाकू… तीन आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा: इतवारी बाजार के सामुदायिक भवन में वैवाहिक समारोह के दौरान एक युवक से मारपीट कर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार संजय नगर का रहने वाला मिथिलेश जायसवाल 33 रविवार रात को अपने किसी पहचान के शख्स के यहां शादी में इतवारी बाजार क्षेत्र के सामुदायिक भवन में गया था। यहां बारात रायगढ़ से आई थी।

बताया गया है कि बारात भवन में पहुंच गई थी। इसी वक्त कुछ लोग वहां पहुंचे और शराब के नशे में कुछ बारातियों से मारपीट करने लगे। इसी बात का मिथिलेश ने विरोध किया था।

आस-पास के लोगों का कहना है कि मिथिलेश ने जैसे ही उन्हें रोका तो वह उस पर टूट पड़े। पहले तो कुछ बदमाशों ने मिथिलेश पर चाकू से कई वार किए। फिर जमीन पर पटकर जमकर पीटा भी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। घटना के बाद युवक को अस्पताल लाया गया था।

Back to top button
close