Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी के रिहायशी इलाके में चल रहा था SEX रैकेट का कारोबार…महिला दलाल सहित युवती गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर के एक हाईप्रोफाइल कॉप्लेक्स के रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। पुुलिस ने वहां छापामार कार्रवाई करते हुए महिला दलाल और एक युवती को गिरफ्तार किया है। मकान से आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है।




बताया गया कि राजधानी के डूमरतराई इलाके के हिमालियन हाइट्स में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को हुई तो पुलिस में शिकायत की गई। राजेंद्र नगर पुलिस ने वहां छापामार कार्रवाई की तो महिला दलाल सहित एक युवती को वहां से गिरफ्तार किया गया है।
WP-GROUP

बताया गया कि युवती रायपुर की ही रहने वाली है और महिला दलाल बाहर की हैं। हजार रुपये में यहां सौदा होता था। जिसमें महिला दलाल 6 सौ रुपये अपने पास रखती थी बाकी युवती को देती थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: नाबालिग बच्चे से मारपीट करना तीन आरक्षकों को पड़ा महंगा…वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित…

Back to top button
close