Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों के सुकमा बंद से जिले में दहशत

सुकमा। बीते 6 अगस्त को कोण्टा थाने के अंतर्गत नुलकातोंग के जंगलों में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए 15 नक्सलियों के विरोध में आज नक्सली समर्थित संगठनों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में बंद का आह्वान किया है। इस बंद का असर सुकमा जिले में दिखाई दिया।


मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के बंद के आह्वान के चलते सुबह से ही सुकमा जिले में भय का माहौल है। बंद का असर सुकमा जिले में देखने को मिला है, कल रात से ही पुलिस अधिकारियों ने वाहनों को रोका और सुरक्षित रखा गया। नक्सलियों के बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा रखी है ताकि किसी तरह की वारदात से निपटा जा सके। आज बंद के चलते सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुकमा एसपी अभिषेक मीणा लगातार सर्चिंग करवा रहे हैं। माराइगुड़ा, कोण्टा, एर्राबोर, दोरनापाल थाने से एक हजार से अधिक जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया है।

यह भी देखे :  नक्सलियों ने किया 13 अगस्त को सुकमा बंद का आव्हान, बंद के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था

Back to top button
close