Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज…किसानों के लिए सरकार कर सकती है ये घोषणा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज 13 अगस्त को शाम 7 बजे उनके रायपुर स्थित निवास में केबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री के भाषण को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही सरकार खेती-किसानी की स्थिति की समीक्षा करेगी।

पिछले कुछ दिनों से हुई जोरदार बारिश के बाद अब किसानों को राहत मिली है लेकिन कई जिलों में अभी भी बारिश कम ही हुई है। ऐसे जिलों के लिए सरकार कोई घोषणा कर सकती है।



किसानों को भी भूपेश सरकार की इस बैठक का इंतजार है। किसान सरकार द्वारा खेती-किसानी के लिए उन्हें कुछ राहत देने की आस लगाए बैठी है। विलंब से बारिश होने के कारण रोपा-बियासी का काम काफी पिछड़ गया है। 
WP-GROUP

अभी भी रोपा-बियासी का काम चल रहा है और अभी और समय लगेगा। कई क्षेत्रों में तो अभी भी बारिश नहीं होने के कारण काम शुरू भी नहीं हो पाया है। जिससे किसान चिन्तित हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि…वनक्षेत्रों को मान्यता प्रदान करने वाला देश का दूसरा राज्य बना…

Back to top button
close