कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, रिशेड्यूल का प्रयास

रायपुर। उत्तर भारत में पड़ रही जोरदार ठंड और कोहरे के असर से इस रूट से आने-जाने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है। इसके असर से आज रायगढ़ से निजामुद्दीन के लिए रवाना होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के साथ ही गोंदिया से बरौनी के लिए चलने वाली एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में घने कोहरे का असर रेलवे परिचालन पर पड़ रहा है। घने कोहरे और अल्पदृश्यता के चलते लंबी दूरी की गाडिय़ों की रफ्तार पर भी बे्रक लगा है। बताया जाता है कि कम दृश्यता के चलते अधिकांश टे्रनों की रफ्तार घट गई है, इसके चलते उत्तर भारत की ओर से आने वाली प्रमुख टे्रनें आज भी 8-10 घंटें विलंब से चल रही है। इधर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली इन टे्रनों के विलंब से चलने के कारण अन्य ट्रेनों के टाइम टेबल भी गड़बड़ा गया है। बताया जाता है कि हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को आज रायगढ़ से रिशेड्यूल कर रवाना किया गया। इसी तरह गोंदिया से बरौनी तक चलने वाली गाड़ी को भी रिशेड्यूल किया गया है। इधर अमृतसर से बिलासपुर तक आने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12 से 16 घंटे लेट चल रही है। इसी तरह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित दिल्ली और यूपी-बिहार रूट की अधिकांश प्रमुख टे्रनें आज भी 8 से 10 घंटे विलंब से चल रही है। इधर लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण पैरिंग रेक की ट्रेनों को रिशेड्यूल कर समय सारणी सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर कोहरे की वजह से विलंब से चल रही टे्रनों के 8 से 10 घंटे विलंब से चलने के कारण यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है। दिल्ली रूट पर यात्रा करने वाले अधिकांश यात्री रेलवे स्टेशन में परेशान होते दिखे।